हिमाचल: बाबा बालक नाथ मंदिर का एक महीने तक चलने वाला चैत्र मेला दियोटसिद्ध में शुरू

हिमाचल: बाबा बालक नाथ मंदिर का एक महीने तक चलने वाला चैत्र मेला दियोटसिद्ध में शुरू

हिमाचल: बाबा बालक नाथ मंदिर का एक महीने तक चलने वाला चैत्र मेला दियोटसिद्ध में शुरू
Modified Date: March 14, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: March 14, 2025 4:49 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 14 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध कस्बे में ऐतिहासिक बाबा बालक नाथ मंदिर में एक महीने तक चलने वाला चैत्र मेला शुक्रवार को शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने मंदिर के महंत राजिंदर गिरि और हजारों अन्य लोगों की उपस्थिति में मंदिर का लाल ध्वजा फहरायी।

सिंह ने पूजा और हवन में भी भाग लिया तथा बाबा बालक नाथ की गुफा में उनकी प्रतिमा के समक्ष रोट और मिठाई चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया।

 ⁠

माना जाता है कि बाबा बालक नाथ भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय के अवतार हैं। उत्तरी भारत में लोग उनका बहुत सम्मान और पूजा करते हैं।

मेले के दौरान विदेशों में रहने वाले इन क्षेत्रों के सैकड़ों लोग भी मंदिर में आते हैं और बाबाजी की पूजा में हिस्सा लेते हैं।

मंदिर परिसर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है और सुरक्षा के लिए 185 होमगार्ड जवानों के साथ 150 अस्थायी कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में