हिमाचल प्रदेश : दुकान में विस्फोट में व्यक्ति घायल, पुलिस को विस्फोटक निर्माण का संदेह
हिमाचल प्रदेश : दुकान में विस्फोट में व्यक्ति घायल, पुलिस को विस्फोटक निर्माण का संदेह
हमीरपुर, छह दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बरसर कस्बे में शनिवार सुबह एक दुकान में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
धमाका इतना तेज था कि स्थानीय लोग दंग रह गए।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में 22 वर्षीय अतुल की चार उंगलियों और हाथ में गंभीर चोटें आईं। अतुल को बरसर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ के पीजीआई भेज दिया गया।
अतुल अपने दोस्त की मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान की छत पर था और इसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटनास्थल पर तीन लोग मौजूद थे और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये अन्य दो लोगों की तलाश कर रही है।
पुलिस को दिए अपने बयान में, अतुल ने बताया कि विस्फोट दिवाली के पटाखों के कारण हुआ था। हालांकि, पुलिस का मानना है कि घटनास्थल पर मिले सबूत कुछ और ही संकेत दे रहे हैं तथा उसने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस घटनास्थल पर कथित तौर पर मौजूद दो अन्य लोगों की पहचान करने और उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठा किए।
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक लालमन ने कहा कि पुलिस विस्फोट से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।
अतुल का दावा है कि पटाखों के कारण विस्फोट हुआ, लेकिन अधिकारियों ने घटनास्थल पर विस्फोटक बनाए जाने की आशंका के मद्देनजर जांच शुरू की है।
भाषा शफीक पारुल
पारुल

Facebook



