हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में दुर्घटना में छह लोग घायल

हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में दुर्घटना में छह लोग घायल

हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में दुर्घटना में छह लोग घायल
Modified Date: June 12, 2025 / 01:40 pm IST
Published Date: June 12, 2025 1:40 pm IST

हमीरपुर, 12 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के जोलसप्पर गांव के निकट बृहस्पतिवार को एक ‘एसयूवी’ कार के एक पेड़ से टकराने के कारण एक परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दुर्घटना में दो वर्ष का बच्चा बाल-बाल बच गया।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब परिवार कांगड़ा जिले में ज्वाला माता मंदिर जा रहा था।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, चार महिलाओं सहित सभी घायलों को पास के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

हादसे में घायल ठियोग (शिमला) निवासी चैन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपनी नई ‘एसयूवी’ कार से मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

दुर्घटना में ‘एसयूवी’ कार क्षतिग्रस्त हो गई।

नादौन थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा मनीषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में