हिमाचल प्रदेश: एक महिला ने हेरोइन खरीदने के लिए अपने पिता की कार बेच डाली

हिमाचल प्रदेश: एक महिला ने हेरोइन खरीदने के लिए अपने पिता की कार बेच डाली

हिमाचल प्रदेश: एक महिला ने हेरोइन खरीदने के लिए अपने पिता की कार बेच डाली
Modified Date: July 16, 2025 / 12:16 am IST
Published Date: July 16, 2025 12:16 am IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 15 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की एक विवाहित महिला ने अपने पिता की कार कथित तौर पर चुराई और उसे ‘चिट्टा’ (हेरोइन) खरीदने के लिए 90 हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला चार साल के बच्चे की मां है और उसका शिमला में विवाह हुआ था, जहां उसका ससुराल है लेकिन वह यहां अपने मायके में रहती थी।

महिला के पिता ने 28 जून को पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि उनकी बेटी नशे की आदी है और वह उनकी कार लेकर घर से भाग गई थी।

 ⁠

उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों बाद लौट आई और कार के बारे में अनभिज्ञता जताने लगी। हालांकि, पुलिस पूछताछ में महिला ने एक पुरुष मित्र की मदद से गाड़ी चुराकर पंजाब के जालंधर में बेचने की बात कबूल कर ली।

कार को हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज से जब्त किया गया है।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में