हिमाचल: सुजानपुर प्रशासन ने ब्यास नदी में खनन गतिविधियों पर रोक लगाई

हिमाचल: सुजानपुर प्रशासन ने ब्यास नदी में खनन गतिविधियों पर रोक लगाई

हिमाचल: सुजानपुर प्रशासन ने ब्यास नदी में खनन गतिविधियों पर रोक लगाई
Modified Date: June 13, 2025 / 06:30 pm IST
Published Date: June 13, 2025 6:30 pm IST

हमीरपुर (हिप्र), 13 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र में प्रशासन ने ब्यास नदी में खनन गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण रोक लगा दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अवैध खनन की शिकायतों के बाद उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विकास शुक्ला ने क्षेत्र का दौरा करने के बाद यह निर्णय लिया है।

अधिकारियों ने कहा कि खनन कंपनियां उपमंडल कार्यालय में अपने वैध दस्तावेज और परमिट जमा करा सकती हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

जिले की धौलासिद्ध बिजली परियोजना भी सुजानपुर टीरा कस्बे से नादौन की ओर इसी नदी पर निर्माणाधीन है।

इस बीच, प्रशासन ने निगरानी के लिए एक विशेष व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया है। इसमें विभागीय अधिकारी, पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद और मीडिया प्रतिनिधि शामिल होंगे।

ग्रुप के सदस्य अवैध खनन की जानकारी फोटो सहित साझा कर सकेंगे और अधिकृत विभागीय अधिकारी त्वरित कार्रवाई करेंगे।

इसके अलावा ब्यास नदी में राफ्टिंग शुरू करने की भी योजना बनाई गई है तथा विभिन्न विभागों के पास उपलब्ध राफ्ट का ट्रायल दो दिन में किया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि राफ्टिंग का उपयोग नदी में गश्त, आपातकालीन बचाव तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा होगा।

भाषा सुरेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में