हापुड़ में अदालत परिसर के बाहर गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या

हापुड़ में अदालत परिसर के बाहर गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या

हापुड़ में अदालत परिसर के बाहर गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: August 16, 2022 4:05 pm IST

हापुड़ (उप्र), 16 अगस्त (भाषा) हापुड़ में जिला एवं सत्र न्‍यायालय परिसर से थोड़ी दूरी पर मंगलवार को हरियाणा के एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) शहर एस एन वैभव पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ”जिला सत्र न्‍यायालय के गेट के बाहर 25 से 30 मीटर की दूरी पर गोलीबारी हुई, जिसमें लखन उर्फ यशपाल (35) की गोली लगने से मौत हो गई। ’’

उन्होंने बताया कि लखन हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं। उनके अनुसार वह हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में दर्ज एक आपराधिक मामले की सुनवाई में पेशी पर यहां आया था।

 ⁠

पांडेय ने कहा कि लखन को फरीदाबाद जेल से पेशी पर लाया गया था, जहां वह आपराधिक मामले में बंद था।

उन्होंने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही शूटरों की पहचान कर ली जाएगी।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में