वाराणसी में होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

वाराणसी में होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

वाराणसी में होमगार्ड जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Modified Date: May 26, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: May 26, 2025 5:02 pm IST

वाराणसी (उप्र), 26 मई (भाषा) वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक होमगार्ड जवान ने कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजकुमार शर्मा ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र का निवासी होमगार्ड अमेरिका पटेल (42) पुलिस आयुक्त के कैम्प कार्यालय में तैनात था। उसके रविवार देर रात तक नहीं दिखाई देने पर साथी पुलिसकर्मियों ने तलाश शुरू की।

पुलिस ने बताया कि काफी तलाश के बाद पुलिस आयुक्त कैम्प कार्यालय के एक कोने में उसका शव एक फंदे से लटका पाया गया।

 ⁠

शर्मा के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह स्वास्थ्य कारणों से परेशान था, इसलिए हो सकता है कि उसने इसी वजह से यह कदम उठाया हो।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या करने की वजह की पड़ताल की जा रही है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में