फतेहपुर । 3 people died Horrific road accident उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बांदा-टांड़ा राजमार्ग पर ललौली इलाके में एक एसयूवी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े : Men’s Hockey World Cup 2023 : आज होंगे चार रोमांचक मुकाबले, दोपहर 1 बजे से शुरू होगा लाइव प्रसारण
3 people died Horrific road accident ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना रविवार को हुई जब जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव का निवासी नाजिम (23) अपनी पत्नी सहाना (22), बहनोई अतीक (11) और सहिना (15) नामक लड़की के साथ बाइक से दतौली गांव जा रहा था। ये सभी शाह गांव से मेला देख कर वापस दतौली लौट रहे थे। तभी रास्ते में सिधांव गांव के पास बांदा की ओर से आ रहे एसयूवी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।’’
यह भी पढ़े : भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी और मौत के बीच जंग…
3 people died Horrific road accident श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नाजिम, सहाना और अतीक को मृत घोषित कर दिया गया। सहिना की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसएचओ ने बताया कि तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।