बरेली में पति से मिलकर प्रेमी की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार
बरेली में पति से मिलकर प्रेमी की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार
बरेली (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेंथल में 22 साल के एक युवक की हत्या के आरोप में एक शादीशुदा जोड़े को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह हत्या महिला के साथ कथित अवैध संबंधो को लेकर हुई थी।
अधिकारियों ने बताया कि महिला नगमा के फोन रिकॉर्ड से जांचकर्ताओं को इस मामले में सफलता मिली।
पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि भोजीपुरा पुलिस टीम ने आरोपी शानू अली और उसकी पत्नी नगमा को जड़ाऊपुर क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया।
सेंथल का रहने वाला मुकेश पांच दिसंबर को एक गेहूं के खेत में मृत पाया गया था। उसके भाई ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पोस्टमार्टम में गला घोंटने और मारपीट की पुष्टि हुई।
पूछताछ के दौरान, शादीशुदा जोड़े ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि शानू को पता चला कि शादी के बाद भी उसकी पत्नी मुकेश के संपर्क में थी। चार दिसंबर की रात को, उसने कथित तौर पर मुकेश को अपने घर पर पाया, जिससे झगड़ा हुआ।
पुलिस ने बताया कि उसी रात, नगमा ने मुकेश को बाहर बुलाया, उसे शराब पिलाई और अपने पति के साथ मिलकर कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन

Facebook



