बलिया में पत्नी से विवाद में पति ने खुदकुशी की
बलिया में पत्नी से विवाद में पति ने खुदकुशी की
बलिया (उप्र) एक दिसंबर (भाषा) बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने कथित रूप से अपनी पत्नी से अनबन के चलते खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के नरही गांव में बृहस्पतिवार की रात्रि राजेश राजभर (35) ने बगीचे में पेड़ पर फांसी लगा ली। खेत में काम कर रहे लोगों ने बाद में राजेश को फांसी पर लटका मृत पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
नगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अतुल कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि राजेश ने नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन उसका अपनी पत्नी से अनबन चल रहा था, इसी को लेकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार राजेश गुजरात के सूरत में नौकरी करता था और पांच दिन पहले ही गांव आया था। एसएचओ ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार

Facebook



