बलिया (उप्र), 12 अगस्त (भाषा) लोक मोर्चा के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने दावा किया है कि उन पर हमला किये जाने की धमकी दी गई है।
मौर्य ने मंगलवार को जिले के बिल्थरा रोड के एक सभागार में लोक मोर्चा के एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि उन्हें हमला किये जाने की धमकी दी गई है।
पूर्व मंत्री ने कहा, ”कोई स्वामी प्रसाद मौर्या की हत्या की सुपारी लेता है। कोई 52 करोड़ रुपये तो कोई 25 करोड़ रुपये और कोई 30 करोड़ रुपये देने की बात करता है। कोई हत्या करने तो कोई सिर कलम करने की बात करता है। कोई नाक काटने, तो कोई कान काटने की बात करता है। कोई हमला करने की धमकी देता है। आज बलिया आने वाला था तो किसी सिरफिरे व्यक्ति ने मोबाइल पर धमकी दी।”
उन्होंने कहा, ”मैं मैसेज (संदेश) देख नहीं पाया। हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने उसका मैसेज देखा। यहां के पुलिस अधीक्षक को इस बारे में सूचना दी गयी है।”
पूर्व में श्रीरामचरित मानस और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करके सुर्खियों में रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर हाल ही में रायबरेली में दो युवकों ने हमला किया था।
मौर्य ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में गुंडे, माफिया और अन्य अपराधी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
पूर्व मंत्री मौर्य ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ”लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनके मोबाइल पर किसी ने मेरे यहां आने पर न केवल विरोध बल्कि हमला करने की भी धमकी दी थी।”
रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के सम्मेलन को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित