वायुसेना कर्मी की हत्या बेटों ने ही सुपारी देकर करवाई : पुलिस

वायुसेना कर्मी की हत्या बेटों ने ही सुपारी देकर करवाई : पुलिस

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 11:04 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 11:04 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), एक जनवरी (भाषा) गाजियाबाद पुलिस ने एक सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए दावा किया कि मृतक के दो बेटों ने ही उसकी हत्या करवायी थी।

आरोप है कि दोनों अभियुक्तों ने अपने पिता की हत्या करवाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल समेत भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी थी।

सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि विगत 26 दिसंबर को लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में अपने घर लौट रहे पूर्व वायुसेना कर्मी योगेश (58) की दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। योगेश बागपत जिले के रहने वाले थे।

गौतम ने बताया कि योगेश अपने बेटों से घर खाली करवाने की कोशिश कर रहे थे। इससे नाराज उनके बेटों ने कथित तौर पर संपत्ति के लालच में उनकी हत्या की साजिश रची। बेटों ने कथित तौर पर पड़ोसी अरविंद (32) नामक ‘सुपारी लेकर हत्या करने वाले’ को पिता की सुपारी दी।

उन्होंने बताया कि अरविंद ने कौशांबी जिले में कांस्टेबल के पद पर तैनात अपने साले नवीन के साथ मिलकर गोली चलाई।

गौतम ने बताया कि पूछताछ के दौरान अरविंद ने कुबूल किया कि उसने और नवीन ने योगेश पर दो गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अरविंद को बुधवार शाम को गिरफ्तार करके गाजियाबाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके पास से .315 बोर की एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस और खोखा बरामद किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल नवीन और मृतक के दोनों बेटे फरार हैं। उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज