मेरठ में अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

मेरठ में अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

मेरठ में अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 30, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: November 30, 2025 11:25 am IST

मेरठ (उप्र), 30 नवंबर (भाषा) मेरठ जिले के खिम्मीपुरा खोला में जंगलों के भीतर संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्टरी का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

हस्तिनापुर थाने के प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि खिम्मीपुरा खोला के जंगल में की गई घेराबंदी के बाद ताज मोहम्मद, सोनू और सूरज नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक आरोपी फरार हो गया जिसकी पहचान विजेंद्र उर्फ बिंदर के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि मौके से 315 बोर और 312 बोर की बंदूकें, तमंचे, अधबने असलहे, लोहे की नालें, ड्रिल मशीन, ब्लेड, छेनी, हथौड़ी, स्प्रिंग, वेल्डिंग रॉड, कोयला आदि बरामद किया गया है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और इनके खिलाफ आयुध अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन शोभना

शोभना


लेखक के बारे में