संभल में सरकारी जमीन से अवैध मस्जिद-मदरसा हटाए गए, 20 गरीबों को पट्टे पर आवंटित
संभल में सरकारी जमीन से अवैध मस्जिद-मदरसा हटाए गए, 20 गरीबों को पट्टे पर आवंटित
संभल (उप्र), चार जनवरी (भाषा) संभल जिले में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मस्जिद-मदरसे को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा स्वयं ध्वस्त किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने मलबा हटवाकर इन जमीनों के पट्टे 20 गरीब लोगों को आवंटित कर दिए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने संवाददाताओं को बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर गांव में गाटा संख्या 537 की 1,339 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर 20 से 25 वर्ष पहले अवैध कब्जा कर मस्जिद और मदरसे का निर्माण किया गया था।
उन्होंने बताया कि मदीना मस्जिद नामक इस ढांचे ध्वस्त कर जमीन को अब पूरी तरह कब्जा मुक्त कराकर 20 निर्धन व्यक्तियों को आवंटित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से निर्मित मस्जिद और मदरसे को मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वयं हटा दिया था जिसके बाद प्रशासन ने मलबा और अवशेष हटवाकर भूमि को साफ कराया और 20 लोगों को पट्टे पर आवंटित कर दिया।
इस भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके आवास बनाए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि अवैध रूप से निर्मित मस्जिद और मदरसे को हटाने के लिए संबंधित पक्षों को चार माह का नोटिस दिया गया था, जिसकी अवधि पूरी हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि संबंधित पक्षों ने शनिवार को ही इसे हटाने का कार्य शुरू कर दिया था। मलबा हटाने के दौरान छह थानों का पुलिस बल और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबलरी की दो पलटन तैनात रही।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी

Facebook



