CG Security Forces: 23 जवानों की शहादत, बदले में 256 नक्सलियों की मिली मौत, साल 2025 में सुरक्षा बलों ने कैसे तोड़ी नक्सलवाद की कमर, जानें यहां
CG Security Forces: वार्षिक पत्रवार्ता में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर संभाग के नक्सल घटनाओं और अन्य अपराधों से जुड़े आंकड़े जारी किए।
CG Security Forces/Image Credit: IBC24
- साल 2025 फोर्स के लिए कामयाबी से भरा रहा।
- आईजी सुंदरराज पी ने जारी किए वार्षिक आंकड़े।
- आईजी सुंदरराज पी ने दी नक्सल घटनाओं की जानकारी।
CG Security Forces: जगदलपुर: साल 2025 फोर्स के लिए कामयाबी से भरा रहा। शौर्य भवन में आयोजित वार्षिक पत्रवार्ता में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर संभाग के नक्सल घटनाओं और अन्य अपराधों से जुड़े वार्षिक आंकड़े जारी किए। साल 2025 में 100 मुठभेड़ हुई जिनमे 256 माओवादी मारे गए, 898 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।
2025 में 23 जवान शुए शहीद
CG Security Forces: बस्तर आईजी ने बताया कि, साल 2025 में 1573 माओवादियों ने पुनर्वास का रास्ता अपनाया। इसके साथ फोर्स ने साल भर में 677 हथियार बरामद किए। 894 आईईडी भी बरामद किए गए। साल भर में बस्तर क्षेत्र में 23 जवान शहीद हुए, जबकि माओवादी हिंसा में 46 आम लोग भी जान गंवाई।
सामान्य अपराधों में आई कमी
CG Security Forces: इसके साथ ही बस्तर संभाग में सामान्य अपराधों में भी कमी आई है। बस्तर संभाग के 7 जिलों में हत्या के 156 मामले दर्ज किए गए, जबकि हत्या के प्रयास से जुड़े 170 मामले सामने आए। चोरी की 262 घटना जबकि बलात्कार के 294 मामले FIR के रूप में दर्ज किए गए। शीलभंग के 92 और धोखाधड़ी के 157 मामले दर्ज हुए बस्तर संभाग में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 782 लोगों की मृत्यु हुई।
इन्हे भी पढ़ें:-
- CG Electricity Department News: 386 लोगों के बिजली कनेक्शन काटे, 31 उपभोक्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज, बिजली विभाग की कार्रवाई ने उड़ाए लोगों के होश
- Keshkal Bhangaram Festival: भंगाराम माईं के दरबार में अनोखी घटना! बीजेपी सांसद को अचानक आ गईं देवी, बाल बिखेरकर यूं झूमे, दंग रह गए लोग, देखिए वीडियो
- New Kia Seltos: नई Kia Seltos का बेस वेरिएंट हुआ लीक! पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ कीमत इतना किफायती कि आपकी जेब भी खुश हो जाएगी!

Facebook



