बिजनौर में पिता ने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की

बिजनौर में पिता ने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की

बिजनौर में पिता ने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की
Modified Date: November 15, 2025 / 09:15 pm IST
Published Date: November 15, 2025 9:15 pm IST

बिजनौर (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो साथियों के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि सलमान (24) का शव नौ नवंबर को स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़ेन गांव के एक आम के बाग में मिला था।

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के पिता नफीस और उसके साथियों शमशाद तथा महावीर को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, नफीस ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि सलमान गलत कामों में लिप्त था।

नफीस ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सलमान का गला घोंट दिया, सोते समय उस पर ईंट से प्रहार किया और फिर शव को बाग में फेंक दिया।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में