ताज एक्‍सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना झूठी निकली, झूठी खबर देने वाला पकड़ा गया

ताज एक्‍सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना झूठी निकली, झूठी खबर देने वाला पकड़ा गया

ताज एक्‍सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना झूठी निकली, झूठी खबर देने वाला पकड़ा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: August 16, 2022 5:21 pm IST

मथुरा (उत्‍तर प्रदेश), 16 अगस्त (भाषा) आगरा से दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना मिलने से हड़कम्प मच गया। गाड़ी को मथुरा में रोककर चेकिंग की गई, लेकिन ट्रेन में कोई खतरनाक वस्तु न मिलने पर उसे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अभिषेक तिवारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम करीब सवा सात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की आगरा शाखा से सूचना मिली थी कि दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में कोई विस्फोटक वस्तु या बम हो सकता है। उनके अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह सूचना दी थी, इसलिए जैसे ही ट्रेन साढ़े सात बजे मथुरा जंक्शन पर पहुंची, उसे रोककर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस ने मिलकर करीब डेढ़ घण्टे तक छानबीन की, मगर कोई भी बम या अन्‍य विस्‍फोटक नहीं मिला जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

 ⁠

तिवारी ने रेलवे को फोन पर यह सूचना देकर परेशान करने वाले व्‍यक्ति को पकड़ लिया गया है। उनके मुताबिक वह आगरा का ही रहने वाला है तथा उससे पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में