उप्र जिला जेल में बंद कैदी की मौत

उप्र जिला जेल में बंद कैदी की मौत

उप्र जिला जेल में बंद कैदी की मौत
Modified Date: December 30, 2022 / 06:37 pm IST
Published Date: December 30, 2022 6:37 pm IST

देवरिया (उप्र) 30 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला जेल में बंद एक कैदी की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी। जेल प्रशासन ने मृतक के घरवालों को इसकी सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । कारा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

जिला कारा अधीक्षक भोलानाथ मिश्र ने बताया कि जिला जेल में बंद राम उग्रह (28) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला था और वह 20 मई 2020 से जिला जेल में बंद था।

अधिकारी के अनुसार उसको संभवत: टी बी की बीमारी थी और इसके इलाज के लिये वह महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज गया था।

 ⁠

कारा अधीक्षक का कहना है कि आज शुक्रवार को भी सुबह करीब नौ बजे उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं जफर

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में