IPS daughter death in hostel room : हॉस्टल के कमरे में इस हाल में मिली IPS अधिकारी की बेटी, जिसने भी देखा फटी रह गई आंखें
IPS daughter death in hostel room : हॉस्टल के कमरे में इस हाल में मिली IPS अधिकारी की बेटी, जिसने भी देखा फटी रह गई आंखें।
Anika Rastogi died under suspicious circumstances
लखनऊ : IPS daughter death in hostel room यूपी की राजधानी लखनऊ में एक IPS अफसर की बेटी की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ऑफिसर की बेटी अनिका रस्तोगी डॉ राममनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में LLB थर्ड ईयर की छात्रा थी और यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में बेहोश जमीन पर पड़ी मिली।
IPS daughter death in hostel room राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिर्सिटी में LLB थर्ड ईयर की 19वर्षीय छात्रा अनिका रस्तोगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। अनिका IPS संतोष रस्तोगी की बेटी थीं, जो वर्तमान में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) दिल्ली में आईजी के पद पर हैं। वहीं बताया जा रहा है कि वह डिनर करने के बाद देर रात अपने हॉस्टल के कमरे में पहुंची थी। रात करीब 10 बजे उसकी रूम पार्टनर पहुंची तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला। किसी तरह दरवाजा को खोला गया तो अनिका बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी हुई थी।
Read More : Bemetara: मिट्टी से बने बैल की ही क्यों होती है पूजा? जानिए मिट्टी के बैल का महत्व | Pola Festival
पुलिस ने बताया की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं
इसके बाद उन्होंने इस मामले की सूचना यूनिवर्सिटी और हॉस्टल प्रशासन को दी। फिर हॉस्टल स्टाफ ने फोन कर पुलिस को बुलाया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल आशियाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्ध मौत के बाद हॉस्टल में मचा हड़कंप
इस संदिग्ध मौत की घटना को लेकर यूनिवर्सिटी और हॉस्टल में हड़कंप मच गया है। साथ ही पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और अनिका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



