ट्रेन की चपेट में आने से सिंचाई विभाग के इंजीनियर की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से सिंचाई विभाग के इंजीनियर की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से सिंचाई विभाग के इंजीनियर की मौत
Modified Date: July 17, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: July 17, 2025 8:40 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) शाहजहांपुर जिले में सिंचाई विभाग में कार्यरत एक कनिष्ठ अभियंता की बृहस्पतिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

रेलवे पुलिस थाना प्रभारी रेहान खान ने बताया कि आज सुबह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के पास पंजाब मेल ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त संतोष कुमार (36) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि कुमार सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में