CM Yogi Meets Governor
लखनऊ: CM Yogi Meets Governor : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सियासी खटपट जारी है। इसी सियासी खटपट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने लखनऊ स्थित राजभवन पहुंचे हैं। केशव मौर्य के लगातार बगावती तेवर के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की सियासत में बदलाव के आसार हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यूपी में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहता। नेतृत्व ने राज्य के नेताओं को एकजुट रहने और चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है।
इस बीच एक ओर मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे हैं तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से तकरीबन 1 घंटे तक मुलाकात की थी।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets Governor Anandiben Patel in Raj Bhavan, Lucknow. pic.twitter.com/os5S6ZgzI9
— ANI (@ANI) July 17, 2024
CM Yogi Meets Governor : उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बीच मनमुटाव की अफवाहें तब शुरू हुईं जब केशव प्रसाद मौर्य पिछले एक महीने में आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कई कैबिनेट बैठकों में शामिल नहीं हुए। मौर्य ने अपने एक पोस्ट में यहां तक कह दिया कि ‘कोई भी सरकार संगठन से बड़ी नहीं है” “संगठन से बड़ा कोई नहीं है” हमें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है।”