‘मुझे खुश कर दो, बिल माफ़ करा दूंगा..’ मीटर चेक करने पहुंचे JE ने लूटी महिला की इज्जत, वीडियो बनाकर कई बार मिटाता रहा हवस

JE ne mahila ki looti ijjat : 'मुझे खुश कर दो, बिल माफ़ करा दूंगा..' मीटर चेक करने पहुंचे JE ने लूटी महिला की इज्जत | Latest UP Crime News

‘मुझे खुश कर दो, बिल माफ़ करा दूंगा..’ मीटर चेक करने पहुंचे JE ने लूटी महिला की इज्जत, वीडियो बनाकर कई बार मिटाता रहा हवस

man had physical relations with woman

Modified Date: November 10, 2024 / 11:39 am IST
Published Date: November 10, 2024 11:37 am IST

जितेंद्र श्रीवास्तव/बस्ती। JE ne mahila ki looti ijjat : उत्तरप्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बिजली बिल को ठीक कराने के एवज में जेई ने अस्मत की कीमत लगा दी। मीटर चेक करने पहुंचे जेई रविंद्र कुमार ने महिला से कहा कि ‘मुझे खुश कर दो, बिल माफ़ करा दूंगा..। जब पहली बार जेई ने महिला के साथ हवस मिटाई तो वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद जेई लगातार ब्लैकमेल कर कई बार हवस मिटाता रहा। फिर परेशान होकर महिला ने जेई को अपने घर बुलाकर रेप करते हुए वीडियो बनाया। जो अब सामने आ गया है। हालांकि IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ये पूरा मामला बस्ती जिले के गाउखोर बिजली उपकेंद्र का है।

read more : PM Internship Scheme 2024 Last Date: ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ के आवेदन के लिए आज आखिरी दिन, हर महीने 6000 रुपए पाने का गवां देंगे मौका

बिजली विभाग के अधिकारी ने महिला के साथ मिटाई हवस

JE ne mahila ki looti ijjat : विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के एक उपकेंद्र पर तैनात एक जेई का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो वॉयरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला का बिल बकाया था, जेई कनेक्शन काटने की धमकी दे रहा था। इस दौरान महिला के घर जेई का आना-जाना हुआ और जेई ने बिल माफ करने के बदले सेक्स की मांग की। बाद में महिला ने जेई पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मौखिक शिकायत तत्कालीन अधिशासी अभियंता से की थी, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया गया था।

 ⁠

मामले में नया मोड़ तब आया जब महिला का करीबी बताये जाने वाले एक एसएसओ पर कई तरह के आरोप लगवाकर जेई ने उसकी सेवा समाप्त करवा दी। उसके बाद से मामला गर्म हो रहा गया था। वीडियो वॉयरल होने के बाद अब तक दबा प्रकरण सामने आ चुका है। इस बाबत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण आदित्य भूषण भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में है, लेकिन शिकायत नहीं मिली है। अगर पुलिस कार्रवाई करती है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years