डिफेंस कॉरिडोर बनने के बाद अपना पुराना गौरव हासिल करने की दिशा में अग्रसर है कानपुर : राजनाथ |

डिफेंस कॉरिडोर बनने के बाद अपना पुराना गौरव हासिल करने की दिशा में अग्रसर है कानपुर : राजनाथ

डिफेंस कॉरिडोर बनने के बाद अपना पुराना गौरव हासिल करने की दिशा में अग्रसर है कानपुर : राजनाथ

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 08:21 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 8:21 pm IST

लखनऊ, 11 मई (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को विश्वास जताया कि कभी ‘पूरब का मैनचेस्टर’ कहा जाने वाले कानपुर डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण के बाद अपना पुराना गौरव हासिल करने की दिशा में अग्रसर है।

सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा, ”एक समय था, जब कानपुर और आस-पास के इलाके विभिन्न उत्पादों के निर्माण के लिए जाने जाते थे। अर्थव्यवस्था की दृष्टि से यह क्षेत्र काफी समृद्ध था। इसे पूरब का मैनचेस्टर कहा जाता था। लेकिन आजादी के बाद कई कारणों से यह आर्थिक प्रगति की राह में पिछड़ गया।”

उन्होंने कहा, ”मैं उन कारणों में नहीं जाना चाहता, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण के बाद कानपुर अपने पुराने गौरव को पुनः प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि कानपुर विकास की ऐसी ऊंचाइयों को छुएगा कि दुनिया के विकसित क्षेत्रों के लिए एक मिसाल बन जाएगा।”

सिंह ने कहा कि ”कल जब पश्चिम का कोई क्षेत्र जबरदस्त विकास करेगा, तो उसे पश्चिम का कानपुर के नाम से जाना जाएगा।”

उन्होंने कहा कि ”इस तरह से हम डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के प्रत्येक नोड को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

भाषा

सलीम, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)