Viral Video: कांवड़ियों ने खाने में अंडे की ग्रेवी मिलाने का लगाया आरोप, किया जमकर हंगामा, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

Viral Video: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से कांवड़ियों और ढाबा मालिक के बीच विवाद की खबर सामने आई है। अमरोहा के गजरौला में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा

Viral Video: कांवड़ियों ने खाने में अंडे की ग्रेवी मिलाने का लगाया आरोप, किया जमकर हंगामा, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

Viral Video: Image Credit: Nigar Parveen

Modified Date: July 12, 2025 / 02:12 pm IST
Published Date: July 12, 2025 2:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमरोहा के गजरौला में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।
  • कांवड़ियों ने होटल मालिक पर अंडे की ग्रेवी खाने में मिलाने का आरोप लगाया।
  • पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया।

अमरोहा: Viral Video: बाबा भोलेनाथ के पवित्र माह सावन की शुरुआत शुक्रवार 11 जुलाई से हो चुकी है। सावन की शुरुआत होते ही कांवड़िए भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं। कांवड़ यात्रा की शुरुरात होते ही विवाद की ख़बरें भी सामने आने लगी है। वहीं अब उत्तर प्रदेश के अमरोहा से कांवड़ियों और ढाबा मालिक के बीच विवाद की खबर सामने आई है। अमरोहा के गजरौला में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया है।

यह भी पढ़ें: IMD Alert Heavy Rainfall: आने वाले 2 दिनों में बौरायेगा बादल!.. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी कर दिया अलर्ट.. आप भी देख लें ‘चेतावनी’..

क्या है पूरा मामला

Viral Video:  दरअसल, उत्तर प्रदेश के संगल जिले के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के रहटौल गांव में रहने वाले शेखर ठाकुर, सुबोध, अमूल ठाकुर, कौशल, अनिकेत, शिवम कश्यप, अनिरुद्ध, पंकज और शिवा कांवड़ यात्रा पर निकले हैं। शुक्रवार की सुबह सभी ने बृजघाट से जल भरकर अपनी यात्रा शुरू की। रास्ते में जब उन्हें भूख लगी तो सभी दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर ख्यालीपुर ढाल के पास खाना खाने रुके। उन्होंने वहां छोले की सब्जी वाला खाना खाया।

 ⁠

खाना खाने के बाद कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि, होटल की तरफ से उन्हें अंडे की ग्रेवी परोसी गई है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब होटल का कारीगर बील लेकर कांवड़ियों के पास पहुंचा। इसी दौरान कांवड़ियों और होटल कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा किया कांवड़ियों ने अंडे की ग्रेवी परोसने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान कारीगर के साथ कांवड़ियों की हाथापाई शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: BJP Leader Have Sex in Car: श्मशान घाट में कार में महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाए भाजपा के जिला मंत्री, ग्रामीणों से बोले- भैया मैं तुम्हारे पैर पकड़ रहा हूं…, देखिए वीडियो

पुलिस ने शांत करवाया मामला

Viral Video:  वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाने की कोशिश करने लगी। पुलिस की टीम ने होटल मालिक पार कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया तब जाकर कांवड़िए शांत हुए। कांवड़ियों को इसके बाद फिर से गंगा स्नान कराने के लिए बृजघाट ले जाया गया। सीओ अंजलि कटारिया का कहना है कि कांवड़ियों की होटल में काम कर रहे कर्मचारियों से खाने के बिल को लेकर बहस हुई थी। उन्होंने हंगामा से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Power Tariff Rate: बिजली के बढ़े दाम पर छिड़ेगा संग्राम!.. कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन, साय सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

खाद्य विभाग की टीम ने ली होटल तलाशी

Viral Video:  इतना ही नहीं, होटल में हंगामा होने की खबर मिलते ही खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। खाद्य विभाग की टीम ने होटल की गहनता से जांच की। टीम का कहना है कि होटल से अंडे की ग्रेवी नहीं मिली। वहीं, मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा है कि कांवड़ियों का बिल को लेकर होटल मालिक से कुछ विवाद हुआ था। अंडे की ग्रेवी परोसे जाने के आरोप जांव में साबित नहीं हुए हैं। खाद्य विभाग की टीम ने तलाशी ली, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। पुलिस हस्तक्षेप के बाद कांवड़िए कांवड़ लेकर आगे की तरफ रवाना हो गए।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.