करणी सेना महानगर अध्यक्ष गोकशी करते गिरफ्तार, मोबाइल में मिले अहम सबूत

Karni Sena metropolitan president arrested : बरेली पुलिस ने करणी सेना के महानगर अध्यक्ष को गोकशी करते गिरफ्तार किया है।

करणी सेना महानगर अध्यक्ष गोकशी करते गिरफ्तार, मोबाइल में मिले अहम सबूत

Karni Sena metropolitan president arrested

Modified Date: January 14, 2024 / 07:51 pm IST
Published Date: January 14, 2024 7:43 pm IST

लखनऊ : Karni Sena metropolitan president arrested : करणी सेना को हिन्दुत्व के नाम पर लड़ने-भिड़ने वाली सेना माना जाता है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए हैं। यूपी की बरेली पुलिस ने करणी सेना के महानगर अध्यक्ष को गोकशी करते गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष की साठगांठ से गोकशी करने की बात स्वीकार की है। उनके मोबाइल में जिलाध्यक्ष से बातचीत के साबुत भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें : Sambit Patra Video Viral : संबित पात्रा ने दिखाया अपना छुपा हुआ टैलेंट, हाथों में माइक लेकर बिखेर दिया सुरों का जलवा, देखें वीडियो.. 

तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

 Karni Sena metropolitan president arrested :बता दें कि, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मुकदमे में करणी सेना के जिलाध्यक्ष समेत दो आरोपियों को वांछित भी किया है। भोजीपुरा थाने के एसआई रनवीर सिंह के मुताबिक शुक्रवार रात वह गश्त कर रहे थे तो ग्राम बिलवा में देवरनिया नदी के पास नाले के किनारे गोकशी की सूचना मिली। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो तस्करों ने फायर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बचे।

 ⁠

इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करके सीबीगंज के गांव सनइया रानी निवासी मोहम्मद सईद खां, इज्जतनगर में डीआरएम ऑफिस के पास रहने वाले देवेंद्र कुमार और रहपुरा चौधरी के अकरम को गिरफ्तार कर लिया। मौके से गोवंशीय पशु के अवशेषों के अलावा गोकशी करने के औजार, एक तमंचा और ऑटो भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गोमांस सीबीगंज के गांव तिलियापुर का चांद उर्फ अजय लेकर चला गया और मौके पर सिर्फ अवशेष बचे हैं।

यह भी पढ़ें : Lohri Blast Video : लोहड़ी मना रहा था परिवार अचानक हुआ ब्लास्ट, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल

युवक की जेब में मिला करणी सेना का आईडी

Karni Sena metropolitan president arrested : एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपियों की तलाशी के दौरान देवेंद्र कुमार की जेब से करणी सेना के महानगर अध्यक्ष होने का आईडी कार्ड मिला। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह के इशारे पर गोकशी कर रहे थे। वहीं उन लोगों को संरक्षण देता है। सईद खां के मोबाइल की जांच में राहुल सिंह से शुक्रवार और उससे पहले भी बातचीत होने के सबूत मिले। इसी आधार पर पुलिस ने राहुल सिंह और मौके से फरार हुए चांद को मुकदमे में वांछित किया है। उन दोनों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Sagar News: SP की बड़ी कार्रवाई, SI समेत 9 पुलिस​कर्मियों को किया सस्पेंड 

इस काम की तैयारी कर रहे थे तस्कर

Karni Sena metropolitan president arrested : पुलिस की पूछताछ में पता चला कि तस्कर सईद का बहनोई भोजीपुरा के गांव भूड़ा में रहता है। उसने हाल ही में एक खेत किसी व्यक्ति को बेचा था। मौके पर मौजूद मिले तीनों तस्कर गोवंश के अवशेष उसके खेत में डालने की तैयारी कर रहे थे ताकि उसे ब्लैकमेल करके वसूली की जा सके। मगर उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मुकदमे में इस संबंध में भी धाराएं बढ़ाई जा रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.