Union Minister Kaushal Kishore's statement on the murder incident at his son's house
This browser does not support the video element.
उत्तर प्रदेश। यूपी की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का खून से लथपथ शव कमरे में बेड के पास मिला है। उसके सिर पर गोली मारी गई है। वारदात को मंत्री के बेटे विकास उर्फ आशू की लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया गया। शव के पास से ही पुलिस ने पिस्टल बरामद की है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई और सबूत इकट्ठे किये गए। फिलहाल, अभी जांच चल रही है।
इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान सामने आया है। बेटे के घर हत्या की वारदात पर मंत्री कौशल किशोर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो सच होगा वो सामने निकल कर आएगा। घर में 4 से 5 लोग मौजूद थे। मुझे पता चला तो मैंने तुरंत CP से संपर्क किया। मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि जो पिस्टल है वो मेरे बेटे की है। मृतक विनय 2017 से मेरे बेटे के साथ है। जिसकी हत्या हुई वो बहुत अच्छा लड़का था। पुलिस पर कोई दबाव नहीं है। पुलिस जांच करे, जो भी दोषी हो पुलिस उसपर कार्रवाई करे।
मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि जिस घर में यह घटना हुई वहीं सिर्फ बेटा और उसके दोस्त रहते हैं। साथ में रहने वाले दोस्त भी घर पर रुकते थे। मंत्री कौशल किशोर का कहना है कि मेरा बेटा कल शाम 4.30 बजे से दिल्ली में है। वो थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाला है। मैं चाहता हूं कि पुलिस हत्याकांड का खुलासा करे।