बच्चा ट्यूशन से बचने के लिए छिप गया, पुलिस के कुत्तों की तलाश के बाद घर पर मिला

बच्चा ट्यूशन से बचने के लिए छिप गया, पुलिस के कुत्तों की तलाश के बाद घर पर मिला

बच्चा ट्यूशन से बचने के लिए छिप गया, पुलिस के कुत्तों की तलाश के बाद घर पर मिला
Modified Date: September 25, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: September 25, 2025 8:35 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 25 सितम्बर (भाषा) गोरखपुर में चौथी कक्षा के एक लापता बच्चे की चार घंटे की तलाश नाटकीय ढंग से तब खत्म हुई जब पुलिस ने एक खोजी कुत्ते की मदद से उसे अपने ही घर में गहरी नींद में सोते हुए पाया।

दस वर्षीय लक्ष्य प्रताप सिंह बुधवार शाम लगभग पांच बजे खेलने के लिए बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा, जिससे उसके परिवार को अपहरण का संदेह हुआ।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसके दादा सदानंद सिंह ने चिलुआताल थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तस्वीर सभी थानों और संबंधित व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित की तथा रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर जांच शुरू की।

 ⁠

बच्चे का कोई सुराग न मिलने पर, पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने श्वान दस्ते को बुलाया। सात वर्षीय डॉबरमैन नस्ल के खोजी कुत्ते ‘‘टोनी’’ को लक्ष्य की कमीज सूंघने के लिए दी गई। कुछ ही मिनटों में, टोनी घर के अंदर ऊपर की मंजिल पर भागा और एक बंद कमरे पर भौंकने लगा। जब पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा, तो लड़का एक कोने में सोता हुआ मिला।

होश में आने पर, लक्ष्य ने स्वीकार किया कि वह ट्यूशन से बचने के लिए छिप गया था क्योंकि उसका होमवर्क अधूरा था।

उसने पुलिस को बताया, ‘‘मुझे लगा था कि मैं टीचर के जाने के बाद बाहर आ जाऊंगा, लेकिन मुझे नींद आ गयी।’’

एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि अपहरण की आशंका के चलते कई टीमं तैनात की गई थीं, लेकिन लड़के घर पर ही मिल गया ।

श्वान दस्ते के प्रभारी धनेश्वर चौहान ने ‘टोनी’ की सूझबूझ को खोज में महत्वपूर्ण समय बचाने का श्रेय दिया।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में