अगवा किसान को 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा, पुलिस ने जांच शुरू की

अगवा किसान को 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा, पुलिस ने जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 10:13 PM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 10:13 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), चार अक्टूबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किसान का कथित तौर पर अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती लेकर उसे रिहा किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के एक दिन बाद, पुलिस ने शनिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने पत्रकारों को बताया कि पीड़ित के बेटे की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं।

अपहृत किए गए किसान अरुण कुमार (60) के बेटे मयंक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शुक्रवार सुबह जब उसके पिता का अपहरण हुआ, तब वह अपने खेतों पर गए थे। अपहरणकर्ताओं ने बाद में किसान के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके फिरौती की मांग की।

मयंक ने दावा किया कि फिरौती की रकम देने के बाद उनके पिता को रिहा किया गया। पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक

शीर्ष 5 समाचार