Kushinagar Guest Teacher Murder Case: हत्यारे ने अपनी ही बीवी को बहन बताकर कराई थी शादी.. पुलिस ने इस तरह सुलझाया अतिथि शिक्षक के क़त्ल का मामला..

जाँच में खुलासा हुआ कि इंद्र कुमार को झांसा देने वाले कौशल गोंड और पत्नी साहिबा खान थे। मुख्य आरोपी कौशल ने ही साहिबा से इंद्र कुमार को शादी का प्रस्ताव देकर कुशीनगर बुलाया था। इसके बाद आरोपी साहिबा को ख़ुशी बताकर इंद्र कुमार की शादी कराई गई थी।

Kushinagar Guest Teacher Murder Case: हत्यारे ने अपनी ही बीवी को बहन बताकर कराई थी शादी.. पुलिस ने इस तरह सुलझाया अतिथि शिक्षक के क़त्ल का मामला..

Bhagalpur Road Accident|| Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 29, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: June 29, 2025 1:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पत्नी को बहन बताकर अतिथि शिक्षक से कराई शादी,
  • लूटपाट के बाद की गई अतिथि शिक्षक की हत्या,
  • शादी की फोटो से हत्यारों तक पहुंची पुलिस,

जबलपुर: Kushinagar Guest Teacher Murder Case Solved: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए क़त्ल के मामले का पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया है। पुलिस ने अतिथि शिक्षक के कत्ल में शामिल एक महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अतिथि शिक्षक को शादी का झांसा देकर जबलपुर से कुशीनगर बुलाया गया था। हत्या के मुख्य आरोपी ने अतिथि शिक्षक की शादी अपनी ही पत्नी से कराई थी। उसने महिला को अपनी बहन बताया था। इस वारदात में शामिल दुसरे आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

Read More: Jagannath Puri Rath Yatra 2025: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की हुई मौत, 10 से ज्यादा घायल 

क्या है मामला?

दरअसल मृतक इंद्र कुमार अतिथि शिक्षक था। वह मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली थाना अंतर्गत आने वाले पड़वार गांव का रहने वाला था। इंद्र कुमार कुछ समय पहले अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन कार्यक्रम में पहुंचा था। इंद्र कुमार ने अनिरुद्धाचार्य से सवाल किया था कि उसका विवाह नहीं हो रहा है, उसे क्या करना चाहिए। इंद्र कुमार ने अनिरुद्धाचार्य के सामने अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया था।

 ⁠

इसके बाद ही इंद्र कुमार को अज्ञात लोगों की तरफ विवाह का प्रस्ताव आया था। शादी कराने का झांसा देकर हत्यारों ने उसे कुशीनगर बुलाया था। (Kushinagar Guest Teacher Murder Case Solved) इंद्र कुमार अपने साथ नकद पैसे और गहने लेकर कुशीनगर रवाना हुआ था, लेकिन यहाँ सामानों के लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

Read Also: IMD Alert for Heavy Rainfall: बारिश मचाएगी तबाही!.. IMD ने इन 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बंद कराये जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज

ये हुए गिरफ्तार

जाँच में खुलासा हुआ कि इंद्र कुमार को झांसा देने वाले कौशल गोंड और पत्नी साहिबा खान थे। मुख्य आरोपी कौशल ने ही साहिबा से इंद्र कुमार को शादी का प्रस्ताव देकर कुशीनगर बुलाया था। इसके बाद आरोपी साहिबा को ख़ुशी बताकर इंद्र कुमार की शादी कराई गई थी। शादी के बाद उनेक पास रखे गहने और कैश पैसे दंपत्ति ने लूट लिए थे। हालांकि हत्या से पहले शादी की फोटो इंद्र कुमार ने अपने पड़ोसियों को भी भेजी थी और इन्ही फोटो के आधार पर पुलिस इंद्र कुमार के हत्यारों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown