IMD Issued Alert for Heavy Rainfall in 11 districts of Madhya Pradesh || Image- IBC24 News File
भोपाल: IMD Issued Alert for Heavy Rainfall in 11 districts of Madhya Pradesh: मानसून ने समूचे मध्यप्रदेश को अपनी आगोश में ले लिया है। बीते 48 घंटो से राज्य के कई हिस्सों में भरी बारिश देखी गई है। कई जगहों पर तेज आंधी-तूफ़ान तो कही आसमानी बिजली गिरने की घटना भी सामने आई है। मौसम के इस मिजाज से आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बात शहरी इलाकों की करें तो भोपाल, इंदौर और जबलपुर के कई इलाकों में भारी जल जमाव की स्थिति देखी गई जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामन करना पड़ा। हालांकि, आम लोगों को राहत पहुँचाने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर जुटा हुआ है।
इस IMD यानी बीच भारतीय मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 24 घंटों में इन इलाकों में 4 इंच से अधिक बारिश की आशंका जताई है। (IMD Issued Alert for Heavy Rainfall in 11 districts of Madhya Pradesh) इसी तरह गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश जारी है।
मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कुल 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक आने वाले 1 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन सकता है। बता दें कि, स्ट्रांग सिस्टम और लो प्रेशर एरिया बनने से अति भारी बारिश की स्थिति निर्मित होती है। प्रशासन मौसम विभाग की चेतावनी पर नजर बनाये हुए है।