Kushinagar Crime News: पिता बना हैवान… अपनी ही सात माह की बच्ची के साथ किया ये कांड, फिर हो गया फरार
Kushinagar Crime News: पिता बना हैवान... अपनी ही सात माह की बच्ची के साथ किया ये कांड, फिर हो गया फरार
Mother killed her daughter
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति और पत्नी के विवाद ने बच्ची की जान ले ली। एक पिता ने गुस्से में आकर अपनी ही 7 माह की बच्ची को मार डाला। यह पूरा मामला खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव के जंगल टोले का है।
Read More: Chitrakot Accident News: महाशिवरात्रि पर मेला घूमने जा रही सवारियों से भरी ऑटो पलटी, तीन लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
पारिवारिक कलह के बीच पिता हैवान बना बैठा और अपनी ही मासूम सी बच्ची को मौत के घाट उतार डाला। मिली जानकारी के अनुसार, पिता ने मासूम बच्ची की जमीन पर पटक कर जान ली है। वहीं, सूचना मिलेत ही पुलिस मौके पर पुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है। हत्यारा पिता घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है।

Facebook



