शामली में बिजली का करंट लगने से मजदूर की मौत
शामली में बिजली का करंट लगने से मजदूर की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) शामली जिले के झिंझाना कस्बे में शनिवार को एक निर्माण कार्य के दौरान बिजली का करंट लगने से 25 साल के एक मजदूर की मौत हो गई।
झिंझाना पुलिस थाने के प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि मजदूर की पहचान धर्मेंद्र (25) के रूप में हुई है, जो बदायूं जिले का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि यह घटना निर्माण कार्य के दौरान इस्तेमाल किये जा रहे लोहे के एक बीम के हाईटेंशन तार से छू जाने से हुई। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर अमित
अमित

Facebook


