पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मां के नाम दर्ज साढ़े तीन करोड़ की जमीन कुर्क

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मां के नाम दर्ज साढ़े तीन करोड़ की जमीन कुर्क

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मां के नाम दर्ज साढ़े तीन करोड़ की जमीन कुर्क
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: April 10, 2022 10:58 pm IST

लखनऊ, 10 अप्रैल (भाषा) मऊ के पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की गाजीपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के महुआ बाग में स्थित साढ़े तीन करोड़ रुपये की जमीन को गिरोहबंद अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया है। रविवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के जिलाधिकारी ने गाजीपुर पुलिस के अनुरोध पर विचारोपरांत गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत, अंसारी की मां रबिया खातून के नाम दर्ज भूमि कुर्क करने के आदेश जारी किये। इस आदेश की कड़ी में रविवार को गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उक्त भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

प्रशासन के अनुसार उक्त भूमि का क्षेत्रफल 811 वर्ग मीटर है और इसकी बाजार की कीमत लगभग तीन करोड़ 50 लाख रुपये है। गाजीपुर पुलिस व प्रशासन द्वारा अबतक मुख्तार अंसारी की लगभग 60 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्की की जा चुकी है तथा अंसारी के गिरोह से संबंधित लगभग 100 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा चुका है।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि गाजीपुर जिले के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद निवासी कथित बाहुबली मुख्तार अंसारी वर्ष 1996 से 2017 तक मऊ शहर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक निर्वाचित हुए लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़े। मऊ सीट से मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने समाजवादी पार्टी गठबंधन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से चुनाव जीता है।

भाषा आनन्द

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में