पीलीभीत में ट्रक की चपेट में आने से अधिवक्ता की मौत

पीलीभीत में ट्रक की चपेट में आने से अधिवक्ता की मौत

पीलीभीत में ट्रक की चपेट में आने से अधिवक्ता की मौत
Modified Date: November 3, 2023 / 11:45 pm IST
Published Date: November 3, 2023 11:45 pm IST

पीलीभीत (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी कोतवाली इलाके में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवा अधिवक्ता की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुनगढी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव शुक्ल ने पत्रकारों को बताया कि थाना गजरौला क्षेत्र के गांव बंजरिया निवासी अधिवक्ता आकाश वर्मा (30) आज सुबह बाइक से पीलीभीत कचहरी जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शहर के असम रोड स्थित एक होटल के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने अधिवक्ता की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

एसएचओ ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और बाद में पुलिस ने मार्ग पर आवागमन बहाल कराया।

 ⁠

भाषा सं आनन्द अमित

अमित


लेखक के बारे में