झांसी में संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता की मौत, परिजनों को हत्या का अंदेशा
झांसी में संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता की मौत, परिजनों को हत्या का अंदेशा
झांसी (उप्र) पांच अगस्त (भाषा) झांसी जिले के तालपुरा इलाके में मंगलवार को एक अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजन ने हत्या का अंदेशा जताया है।
झांसी के पूर्व अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) और गुरसराय नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भानु प्रकाश सरवरिया (62) शहर के तालपुरा इलाके में पत्नी सुशीला देवी के साथ रहते थे।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह सैर से वापस आने के बाद वह कमरे में सो गए और जब काफी देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला तो घर में रहने वाले किराएदार पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने कहा कि दरवाजा खोलकर देखा गया तो उनका शव पड़ा हुआ था और पैर में रस्सी भी बंधी हुई थी।
सरवरिया की बेटी कविता ने पिता की हत्या की आशंका जताई है।
उन्होंने बताया कि उनके पैर में रस्सी बंधी होना तथा गले पर भी कुछ निशान होने से आशंका है कि किसी ने उनकी हत्या की है।
उन्होंने कहा कि घर में उनके कुछ कागज भी बिखरे हुए पाए गए हैं और मां की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि अधिवक्ता की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि बाहर से किसी व्यक्ति के आने की स्थिति दिखाई नहीं दे रही है, फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। एसएसपी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



