इटावा में पेड़ के दो तनों के बीच फंसकर तेंदुए की मौत |

इटावा में पेड़ के दो तनों के बीच फंसकर तेंदुए की मौत

इटावा में पेड़ के दो तनों के बीच फंसकर तेंदुए की मौत

इटावा में पेड़ के दो तनों के बीच फंसकर तेंदुए की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: November 29, 2022 1:39 pm IST

इटावा (उप्र), 29 नवंबर (भाषा) इटावा जिले के बढ़पुरा विकास खंड क्षेत्र के घने बीहड़ मे पेड़ के दो तनों के बीच फंसकर एक तेंदुए की मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रभागीय निदेशक सामान्य वानिकी एके शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि बढ़पुरा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरा मुरोंग के बीहड़ में एक मादा तेंदुआ का शव एक पेड़ के दो तनों के बीच फंसा हुआ मिला। उन्‍होंने अंदेशा जताया कि संभवतः उक्त पेड़ के बीच छलांग लगाकर गुजरते समय तेंदुए का कमर का हिस्सा पेड़ में फंस गया होगा।

शुक्‍ला ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ के तने से तेंदुए को निकाला और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

लेखक के बारे में