Liquor Shop Closed: कल बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Liquor Shop Closed: कल बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Liquor Shop Closed: कल बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Liquor Shop Closed | Source : File Photo

Modified Date: November 5, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: November 5, 2025 3:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शराब दुकानें 6 नवंबर को बंद रहेंगी
  • बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया फैसला
  • सीमा से तीन किलोमीटर तक शराब बिक्री पर रोक

पथरदेवा: Liquor Shop Closed अगर आप भी शराब पीने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कल 6 नवंबर को शराब दुकान बंद रहेगी। साथ ही बिहार सीमा से लगे इलाकों में चौकसी कर दी गई है। साथ ही पुलिस प्रसाशन को भी पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है।

Liquor Shop Closed दरअसल, कल बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होने को है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद की बिहार सीमा से लगे इलाकों के शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। विशेष रूप से बघौचघाट थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने बताया कि बिहार में होने वाले मतदान को देखते हुए पकहा, विंदही, विशुनपुरा बाजार, सुंदरपुर समेत सीमा से तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाली सभी शराब की दुकानें मतदान के दिन तक बंद रहेंगी। इसके साथ ही यूपी-बिहार सीमा को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की सघन जांच और गश्त जारी है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।