Bilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे की जांच रिपोर्ट आई सामने, क्रू मेंबर ने की थी ये बड़ी गलती !
Bilaspur Train Accident: कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) स्तर की जांच कमेटी बनाई गई है, यानी रेल संरक्षा आयुक्त पूरे मामले की जांच करेंगे, उसके बाद ही पूरी वस्तु स्थिति का पता लग सकेगा।
Bilaspur Train Accident
- हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत
- लोकल ट्रेन के क्रू मेंबर ने क्रॉस किया था डेंजर सिग्नल
- कल शाम चार बजे बिलासपुर के पास रेल हादसा
बिलासपुर: Bilaspur Train Accident, बिलासपुर रेल हादसा मामले में ज्वाइंट फाइंडिंग रिपोर्ट सामने आ गई है। सुपरवाइजरी जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें प्राथमिक तौर पर ट्रेन क्रू मेंबर हादसे के लिए जिम्मेदार पाए गए हैं। लोकल ट्रेन के क्रू मेंबर ने डेंजर सिग्नल क्रॉस किया था। वहीं कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) स्तर की जांच कमेटी बनाई गई है, यानी रेल संरक्षा आयुक्त पूरे मामले की जांच करेंगे, उसके बाद ही पूरी वस्तु स्थिति का पता लग सकेगा।
Bilaspur Train Accident: हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत
बता दें कि बीते कल शाम चार बजे बिलासपुर के पास रेल हादसा हुआ था। इस हादसे में पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से गेवरारोड लोकल पैसेंजर ने पीछे टक्कर मार दी थी। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 20 लोग घायल हैं जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
दुखद घटना में भी राजनीति कर रही कांग्रेस: अरुण साव
Bilaspur Train Accident, बिलासपुर रेल हादसे को लेकर डिप्टी CM अरुण साव का बयान भी सामने आया है। ट्रेन हादसे में सियासत को लेकर कांग्रेस पर साव ने निशाना साधा है। दीपक बैज के बयान पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है कि कांग्रेस दुखद घटना में भी राजनीति कर रही है। जिन्होंने अपने को खोया है उन्हें ढाढस बंधाने के बजाय राजनीति कर रही है। कांग्रेस की ऐसी राजनीति कतई उचित नहीं है। राज्य सरकार और रेलवे की टीम पीड़ित पक्ष के साथ खड़ी है।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG Rajya Alankaran Puraskar 2025: छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा, शहीद वीर नारायण सम्मान हिरेश सिन्हा, गुण्डाधुर सम्मान ज्ञानेश्वरी यादव को मिला
- UPI latest Update: कैश की झंझट खत्म! अब इस देश में भी चलेगा भारत का UPI! चुटकियों में होगा ऑनलाइन पेमेंट…
- Naxal Encounter in Bijapur: बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, कुछ नक्सलियों के मारे जानें की खबर

Facebook



