Anujesh Yadav BJP Candidates: भाजपा का उम्मीदवार बनने पर अखिलेश यादव के परिवार ने तोड़ा संबंध.. शिवपाल बोले, हर रिश्ता ख़त्म, जानें कौन है वो

Anujesh Yadav BJP Candidates From Karhal भाजपा के करहल उम्मीदवार अनुजेश यादव से हमारा रिश्ता खत्म हो चुका है : शिवपाल यादव

Anujesh Yadav BJP Candidates: भाजपा का उम्मीदवार बनने पर अखिलेश यादव के परिवार ने तोड़ा संबंध.. शिवपाल बोले, हर रिश्ता ख़त्म, जानें कौन है वो

Anujesh Yadav BJP Candidates From Karhal

Modified Date: October 29, 2024 / 12:06 am IST
Published Date: October 28, 2024 9:29 pm IST

Anujesh Yadav BJP Candidates From Karhal: मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में करहल विधानसभा क्षेत्र में जारी उपचुनाव के लिए प्रचार तेज होने के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव से रिश्ते खत्म हो गए हैं। इस पर अनुजेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी और अखिलेश यादव द्वारा ‘‘अपमानित’’ किए जाने के बाद शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी में वापस शामिल होने पर सवाल उठाया और उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया।

UP Bijnor Death Case: माँ और बेटी की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत.. पार कर रहे थे पटरी तभी धड़धड़ाते आ गई एक्सप्रेस, पसरा मातम

रविवार देर शाम जिले के घिरोर ब्लॉक में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अनुजेश यादव से रिश्ते खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुजेश पहले भाजपा का टिकट वापस करें, उसके बाद ही उन्हें सपा में वापस लिया जा सकता है। अनुजेश आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई हैं। अनुजेश की शादी धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव से हुई है। अनुजेश को भाजपा ने सपा के तेज प्रताप सिंह यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है।

 ⁠

Anujesh Yadav BJP Candidates From Karhal शिवपाल ने चुनावी सभा में तेज प्रताप सिंह यादव के लिए वोट मांगे। इस दौरान लोकसभा सदस्य डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे। शिवपाल ने दावा किया कि भाजपा लोगों से वोट नहीं मांग रही है, बल्कि पुलिस और प्रशासन को अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए कह रही है।

वरिष्ठ सपा नेता ने कहा, ‘‘भाजपा कभी कोई काम नहीं करती, लेकिन सुबह टीवी खोलकर देखिए तो आप पाएंगे कि भाजपा गरीबी मिटाने और सबको नौकरी देने का दावा करती है। लेकिन, सच्चाई यह है कि परिवारों को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि (अधिकांश) नौकरियां ठेके पर दी जा रही हैं।’’ इस बीच, शिवपाल के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने सोमवार को कहा, ‘‘अखिलेश यादव ने अपने चाचा (शिवपाल यादव) का अपमान किया था और कहा था कि वह उन्हें (शिवपाल यादव) कभी वापस नहीं लेंगे, फिर वह सपा में क्यों शामिल हुए?’’

Anujesh Yadav BJP Candidates From Karhal अनुजेश ने इस मौके पर शिवपाल यादव को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव देते हुए कहा, ‘‘भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और उन्हें हमारे साथ आ जाना चाहिए।’’ अनुजेश ने कहा कि भाजपा ने उन्हें सम्मान दिया है और वह कभी सपा में वापस नहीं जाएंगे।

DA Hike Order Latter: आ गया आदेश.. सरकार ने जारी किया DA बढ़ाने का ऑर्डर, 4 फीसदी इजाफे से 50 फ़ीसदी तक पहुंचा महंगाई भत्ता, देखें लेटर

कन्नौज से सांसद चुने जाने पर अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद करहल सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी। करहल, अखिलेश यादव के इटावा जिले के पैतृक गांव सैफई से महज चार किलोमीटर दूर है। यह निर्वाचन क्षेत्र डिंपल यादव की मैनपुरी लोकसभा सीट का हिस्सा है। करहल सीट 1993 से ही सपा का गढ़ रही है। 2002 के विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के सोबरन सिंह यादव के खाते में गई थी, लेकिन बाद में वह सपा में शामिल हो गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown