Lucknow News: भारत का ये शहर UNESCO की ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ सूची में हुआ शामिल, CM योगी ने दी बधाई
Lucknow News: सीएम ने लिखा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत की परंपरा, संस्कृति और मूल्यों को वैश्विक मंच पर निरंतर नई पहचान और प्रतिष्ठा मिल रही है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।"
- लखनऊ का डंका पूरी दुनिया में बजा
- लखनऊ एक जीवंत संस्कृति का पर्याय : मोदी
- ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई : CM yogi
लखनऊ: Lucknow News, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को UNESCO द्वारा ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ की सूची में शामिल किया गया है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया हैं। जिसमें सीएम ने लिखा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत की परंपरा, संस्कृति और मूल्यों को वैश्विक मंच पर निरंतर नई पहचान और प्रतिष्ठा मिल रही है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।”
#WATCH उत्तर प्रदेश: UNESCO द्वारा लखनऊ को ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ की सूची में शामिल किया गया। pic.twitter.com/fV6vEV35iI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025

लखनऊ का डंका पूरी दुनिया में बजा
Lucknow city in UNESCO list, आपको बता दें कि अपने लजीज व्यंजन और नवाबों के शहर के नाम से जाना जाने वाला लखनऊ का डंका पूरी दुनिया में बजा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को यूनेस्को की ओर से क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी घोषित किया गया है। लखनऊ यूनेस्को की क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में गैस्ट्रोनॉमी श्रेणी के अंतर्गत शामिल किया गया है। इसकी घोषणा 31 अक्टूबर को उज़्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित यूनेस्को की 43वीं जनरल कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई है। जिसे वर्ल्ड सिटीज डे के रूप में मनाया जाता है।
लखनऊ एक जीवंत संस्कृति का पर्याय : मोदी
वहीं, इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लखनऊ एक जीवंत संस्कृति का पर्याय है, जिसके मूल में एक शानदार पाक-कला संस्कृति है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि यूनेस्को ने लखनऊ के इस पहलू को मान्यता दी है और मैं दुनियाभर के लोगों से लखनऊ आने और इसकी विशिष्टता को जानने का आह्वान करता हूं।
इन्हे भी पढ़ें:
- Gorakhpur News: नाबालिग छात्रा ने स्कूल बस चालक से की शादी, फिर दोनों ने जहर खाया और काटी कलाई
- Rohan Bopanna: भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, ‘अलविदा ..लेकिन अंत नहीं’ शीर्षक से की भावुक पोष्ट
- Accidents at 3 temples: 2025 में तीन बड़े मंदिर में हुए हादसों में 22 लोगों की मौत, करीब 100 हुए घायल

Facebook



