Lucknow Soumya Live Suicide: “मैं मर रही हूं, लेकिन इन लोगों को मत छोड़िए”.. हाथों में मेहंदी लगाकर सिपाही की पत्नी ने दे दी जान, देखें Video
इस घटना से कुछ ही समय पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न और पति पर दूसरी शादी रचाने की साजिश जैसे गंभीर आरोप लगाए।
Lucknow Soumya Live Suicide Viral Video || Image- Social Media File
- सौम्या कश्यप ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से पहले वीडियो डाला।
- पति की दूसरी शादी और उत्पीड़न का लगाया आरोप।
- रोते हुए योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की।
Lucknow Soumya Live Suicide Viral Video: लखनऊ: लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब थाने में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए सामने आया। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आज (27 जुलाई) एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए पता चला कि सौम्या कश्यप ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सौम्या कश्यप कांस्टेबल अनुराग सिंह की पत्नी है जो वर्तमान में बख्शी का तालाब थाने में ईगल मोबाइल में तैनात हैं।’’
लखनऊ सौम्या सुसाइड केस
पुलिस ने बताया कि सौम्या कश्यप द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में उसने बताया कि उसके ससुराल के लोग उसके पति की दूसरी शादी करवा रहे हैं और उसका देवर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बयान में कहा, ‘‘शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’’
बनाया इंस्टाग्राम पर वीडियो
Lucknow Soumya Live Suicide Video: इस घटना से कुछ ही समय पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न और पति पर दूसरी शादी रचाने की साजिश जैसे गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में सौम्या रोते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील करते हुए कहती है, “मैं मर रही हूं, लेकिन इन लोगों को मत छोड़िए।” वीडियो में सौम्या ने अपने जख्मों को कैमरे पर दिखाते हुए कहा कि उसके ससुराल वाले कहते थे, “इसे मार दो, मैं तुम्हें बचा लूंगा।” और यह भी दावा किया कि उसके पति ने कहा, “मैं पुलिस में हूं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।”
#लखनऊ: कांस्टेबल की पत्नी सौम्या कश्यप ने हरियाली तीज के दिन की आत्महत्या, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप।
इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश छोड़, ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के आरोप; मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब थाने… pic.twitter.com/ulNZbHsxI9
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 27, 2025

Facebook



