Akhilesh Yadav Statement: ‘सबक सिखाने के लिए पैरों तले से कालीन खींचने को तैयार बैठी है जनता..’ सपा प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री पर जमकर साधा निशाना

Akhilesh Yadav Statement: 'सबक सिखाने के लिए पैरों तले से कालीन खींचने को तैयार बैठी है जनता..' सपा प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना

Akhilesh Yadav Statement: ‘सबक सिखाने के लिए पैरों तले से कालीन खींचने को तैयार बैठी है जनता..’ सपा प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री पर जमकर साधा निशाना

NEET UG Result

Modified Date: May 31, 2024 / 11:41 am IST
Published Date: May 30, 2024 8:38 pm IST

Akhilesh Yadav Statement: लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिर्जापुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा, कि क्षेत्र की जनता आरक्षण विरोधी भाजपा और उनके स्वार्थी साथियों को सबक सिखाने के लिए उनके पैरों तले से कालीन खींचने को तैयार बैठी है। अखिलेश ने ‘एक्स’ पर मौजूदा सांसद अनुप्रिया पटेल का बिना नाम लिये उन पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट में कहा,”मिर्जापुर की जनता आरक्षण विरोधी भाजपा और उनके स्वार्थी साथियों को सबक सिखाने के लिए, उनके पैरों तले से कालीन खींचने को तैयार बैठी है।”

Read More: Raebareli News: दबंगों के हौसले बुलंद.. फिल्मी अंदाज में युवक के ऊपर बम फेंककर हुए फरार, धमाके से इलाके में फैली दहशत 

सपा प्रमुख ने कहा, मिर्ज़ापुर कालीन की जनता दुखदायी भाजपा सरकार की सहयोगी पार्टी ‘अपना दल’ के शीर्ष नेतृत्व से पूछ रही है,‘अपना दल’ पिछड़ों के आरक्षण का विरोधी क्यों है?’ डबल इंजन के अलावा घर में दो-दो मंत्री होते हुए भी मिर्ज़ापुर के विकास का इंजन स्टार्ट क्यों नहीं हुआ? मिर्जापुर के किसानों के खेत अच्छी पैदावार की आस में सूखे-सूने क्यों रह गए? किसानों के लिए (उन्होंने) कुछ क्यों नहीं किया ? युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर स्थानीय स्तर पर (उन्होंने) पैदा क्यों नहीं किए और जो कारख़ाने थे उनमें (उन्होंने) रोज़गार क्यों नहीं दिलवाया?”

Read More: Jio Finance App: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने लॉन्च किया ‘जियो फाइनेंस’ ऐप, Paytm और Phonepe को देगा टक्कर! 

सपा प्रमुख ने पूछा,” मंत्री रहते हुए भी मिर्ज़ापुर में (उन्होंने) नए उद्योग-कारख़ाने क्यों नहीं लगाए- मिर्ज़ापुर के कारोबार को जीएसटी के भ्रष्टाचार की मार से बचाने के लिए (उन्होंने) कोई क़दम क्यों नहीं उठाया? मिर्ज़ापुर के क़ालीन उद्योग को पूंजीपतियों के फायदे के लिए बंद होने के कगार तक वे क्यों ले गये? महंगाई की मार झेल रहे मिर्ज़ापुर के लोगों की कमाई बढ़ाने के लिए या कालीन बनाने की बढ़ती लागत घटाने के लिए उन्होंने कोई भी कोशिश क्यों नहीं की? महिला होते हुए भी महिलाओं के अपमान और तिरस्कार पर (वह) चुप क्यों रहीं? आदिवासियों के उत्पीड़न, अत्याचार, शोषण और अपमान से बचाने के लिए (उन्होंने) कोई प्रयास क्यों नहीं किया?”

 ⁠

Read More: Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी ने इस चुनाव में की ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान 

Akhilesh Yadav Statement: अखिलेश यादव ने दावा किया कि मिर्ज़ापुर ने बदलाव के तानेबाने पर जनता की सरकार के स्वागत के लिए नयी उम्मीदों का नया कालीन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मिर्ज़ापुर की जनता ‘इंडिया गठबंधन’ के सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद जी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ का बटन दबाकर और उन्हें ऐतिहासिक वोटों से जिताकर इतिहास बनाने जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में