UP Political News: “योगी को पहले से था पता…!” अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- इसलिए मुख्यमंत्री बनते ही खुद पर लगे केस हटवाए

UP Political News: “योगी को पहले से था पता...!” अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- इसलिए मुख्यमंत्री बनते ही खुद पर लगे केस हटवाए

UP Political News: “योगी को पहले से था पता…!” अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- इसलिए  मुख्यमंत्री बनते ही खुद पर लगे केस हटवाए

UP Political News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 24, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: August 24, 2025 5:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अखिलेश यादव का सीधा हमला,
  • योगी ने इसलिए हटवाए थे अपने केस-अखिलेश
  • क्योंकि जानते थे कानून आएगा-अखिलेश

लखनऊ: Lucknow News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। जब एक पत्रकार ने भाजपा द्वारा लाए जा रहे उस विधेयक का ज़िक्र किया जिसमें कहा गया है कि अगर कोई मुख्यमंत्री 30 दिन से ज्यादा जेल में रहेगा तो उसे पद छोड़ना पड़ेगा तो अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा की योगी को पहले से पता था कि ऐसा कानून एक दिन आएगा इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही अपने ऊपर लगे सारे मुकदमे खुद ही वापस ले लिए। UP Political News

Read More : डांस क्लास की आड़ में दरिंदगी! संचालक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी शिवा गिरफ्तार

UP Political News:  प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा पर सपा की पूर्व विधायक पूजा पाल की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा की भाजपा वाले पूजा पाल को मार देंगे और जेल हम लोगों को भेजा जाएगा। इसलिए यह जांच जरूरी है कि पूजा पाल को खतरा किससे है? यूपी सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता।अखिलेश ने यह बयान उस समय दिया है जब हाल ही में पूजा पाल ने एक विवादास्पद बयान देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अखिलेश यादव और सपा पर गंभीर आरोप लगाए।

 ⁠

Read More : नहीं रहे राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

UP Political News:  पूजा पाल ने कहा था की अगर मेरी भी हत्या मेरे पति की तरह कर दी जाए तो उसके लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी जिम्मेदार होंगे। अखिलेश यादव ने बताया कि सपा ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है और पूजा पाल की सुरक्षा को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। अखिलेश यादव ने कहा की जब तक पूजा पाल समाजवादी पार्टी में थीं उन्हें कभी कोई जान का खतरा नहीं था। अब अचानक उन्हें जान का डर सताने लगा है यह गंभीर सवाल खड़ा करता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।