STF Shahrukh Pathan Encounter: शार्प शूटर शाहरुख पठान को STF ने किया ढेर.. हत्या और रंगदारी के थे छह से ज्यादा मामले, इस जगह पर एनकाउंटर..

उत्तर प्रदेश: एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर में संजीव जीवा गिरोह के शार्प शूटर शाहरुख पठान को मार गिराया

STF Shahrukh Pathan Encounter: शार्प शूटर शाहरुख पठान को STF ने किया ढेर.. हत्या और रंगदारी के थे छह से ज्यादा मामले, इस जगह पर एनकाउंटर..

STF Shahrukh Pathan Encounter || Image- IANS File

Modified Date: July 14, 2025 / 10:04 am IST
Published Date: July 14, 2025 9:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • STF मुठभेड़ में संजीव जीवा गैंग का शूटर ढेर।
  • शार्प शूटर शाहरुख पठान के पास हथियार बरामद।
  • मुजफ्फरनगर मुठभेड़ में घायल शूटर की अस्पताल में मौत।

STF Shahrukh Pathan Encounter: लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात माफिया संजीव जीवा गिरोह के एक शार्प शूटर को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

READ MORE: Chhattisgarh Vidhan Sabha Session 2025: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र.. विपक्ष ने बनाई सत्तादल को घेरने की रणनीति, दिवंगतों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

गिरफ्तारी के बाद मौत

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था/एसटीएफ) अमिताभ यश ने लखनऊ में जारी एक बयान में कहा कि एसटीएफ की मेरठ इकाई की टीम ने आज सुबह मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक शातिर शूटर को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान मुजफ्फरनगर के खालापार के निवासी शाहरुख पठान के रूप में हुई है।

 ⁠

संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर था शाहरुख

STF Shahrukh Pathan Encounter: उन्होंने बताया कि पठान मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यश के मुताबिक पठान संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर था। करीब दो साल पहले संजीव जीवा की लखनऊ में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

READ ALSO: Saina Nehwal Divorce Reason: साइना नेहवाल ने पति पारुपल्ली कश्यप से लिया तलाक, इस वजह से दोनों ने लिया अलग होने का फैसला, जानिए क्या है कारण

ये सामान बरामद

एसटीएफ के मुताबिक शाहरुख पठान के पास से .30 एमएम पिस्टल बरेटा, .32 एमएम रिवाल्वर आर्डिनेंस. नौ एमएम देसी पिस्तौल, बिना नंबर वाली कार और 65 कारतूस बरामद किए गए हैं। पठान पर मुजफ्फरनगर, संभल और हरिद्वार में हत्या और रंगदारी के छह से अधिक मामले दर्ज हैं।


लेखक के बारे में