Home » Chhattisgarh » The five-day session of Chhattisgarh Assembly is going to start from today.
Chhattisgarh Vidhan Sabha Session 2025: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र.. विपक्ष ने बनाई सत्तादल को घेरने की रणनीति, दिवंगतों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
आज सेशन के पहले दिन ध्यानाकर्षण में दो विभागों का मुद्दा उठेगा। इनमें पहला नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत 'रेडी टू ईट' का मुद्दा और भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल एंबुलेंस की कमी का मुद्दा शामिल है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र आज से पांच दिनों तक चलेगा।
विधायकों ने पूछे कुल 996 सवाल मंत्रियों से।
ध्यानाकर्षण में एंबुलेंस और रेडी टू ईट मुद्दा।
Chhattisgarh Assembly Live News and Updates: रायपुर: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो रही है। पांच दिवसीय इस सत्र का समापन 18 जुलाई को होगा इस तरह इस सेशन में पांच बैठकें होंगी।
बात करें प्रश्नों का तो सत्र में दोनों ही दल के विधायकों की तरफ से कुल 996 सवाल लगाए गए है। विपक्षी दल के साथ सत्तापक्ष के विधायक भी मंत्रियों से सवाल करेंगे। सत्र के प्रथम दिवस को दिवगंत शख्शियतों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
Chhattisgarh Assembly Live News and Updates: बात करें प्रश्नकाल की तो, प्रश्नकाल में राजस्व, खेल, आबकारी और खनिज विभाग का मुद्दा उठाया जाएगा। इसके अलावा ऊर्जा, उच्च शिक्षा, वन और सिंचाई विभाग का मुद्दा भी सदन में छाया रहेगा। आज सेशन के पहले दिन ध्यानाकर्षण में दो विभागों का मुद्दा उठेगा। इनमें पहला नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ‘रेडी टू ईट’ का मुद्दा और भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल एंबुलेंस की कमी का मुद्दा शामिल है।
1. छत्तीसगढ़ विधानसभा का यह सत्र कितने दिनों का होगा?
➡️ यह सत्र कुल 5 दिनों का होगा, जिसका समापन 18 जुलाई को होगा।
2. इस विधानसभा सत्र में कितने सवाल लगाए गए हैं?
➡️ दोनों पक्षों के विधायकों ने मिलकर कुल 996 सवाल लगाए हैं, जो मंत्रियों से पूछे जाएंगे।
3. पहले दिन ध्यानाकर्षण में किन मुद्दों पर चर्चा होगी?
➡️ पहले दिन ध्यानाकर्षण में दो मुद्दे उठेंगे – 🔹 चरणदास महंत द्वारा ‘रेडी टू ईट’ योजना का मुद्दा। 🔹 भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा एंबुलेंस की कमी का मुद्दा।