Mainpuri Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलट गई तेज रफ्तार बस, मची चीख पुकार, भीषण सड़क हादसे में 20 लोग घायल

Mainpuri Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलट गई तेज रफ्तार बस, मची चीख पुकार, भीषण सड़क हादसे में 20 लोग घायल

Mainpuri Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलट गई तेज रफ्तार बस, मची चीख पुकार, भीषण सड़क हादसे में 20 लोग घायल

Mainpuri Bus Accident/Image Source: IBC24

Modified Date: August 10, 2025 / 10:28 am IST
Published Date: August 10, 2025 10:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा,
  • तेज रफ्तार बस पलटी,
  • हादसे में 20 लोग घायल,

मैनपुरी: Mainpuri Bus Accident: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से जयपुर जा रही एक यात्री बस दन्नाहार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 45 यात्री सवार थे।

Read More : ‘लापता लेडीज’ सुना था, पर पहली बार सुन रहा हूं ‘लापता’ उपराष्ट्रपति,’ कपिल सिब्बल ने अमित शाह से की ये बड़ी मांग

Mainpuri Bus Accident: घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 10 बजे यह दुर्घटना हुई। बस ओवरस्पीडिंग के कारण पलटी, जिससे करीब 20 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। अधिकतर घायलों की हालत स्थिर है। हालांकि एक महिला यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए सैफई के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

 ⁠

Read More : 15 अगस्त से प्रदेश में बड़ा बदलाव, डायल-100 की सेवा होगी बंद, अब आपात स्थिति में दौड़ेगी नई डायल-112 सेवा

Mainpuri Bus Accident: मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा की दन्नाहार क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। एक महिला की स्थिति गंभीर थी, जिसे सैफई रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अब स्थिर है। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।