किशोरी का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

किशोरी का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 12:19 AM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 12:19 AM IST

भदोही (उप्र), चार जून (भाषा) जिले की 17 साल की एक किशोरी का अपहरण करके उसे पुणे ले जाकर दो महीने तक दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोइरौना थाने के एक व्यक्ति ने 28 फरवरी, 2025 को एक मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था की उसकी 17 साल की बेटी को 24 फरवरी की दोपहर मिर्ज़ापुर जिले के एक गांव निवासी अंकित हरिजन (24) अगवा कर ले गया। अधिकारी के अनुसार व्यक्ति ने बताया कि अपहरण के इस मामले में आरोपी के गांव के भी कुछ लोग शामिल हैं।

अधिकारी के अनुसार व्यक्ति ने बताया कि जब किशोरी का पिता अंकित हरिजन के घर जाकर बेटी को वापस लाने की बात की तो अंकित के परिजनों ने उसे धमकी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी अंकित ने किशोरी को मई के पहले सप्ताह में पुणे से अकेले भेज दिया और खुद फरार था। उन्होंने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच और अदालत में बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को अंकित हरिजन को कोइरौना थानाक्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठा से गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र अमित

अमित