मुजफ्फरनगर, 11 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में ‘फेसबुक’ पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ‘फेसबुक’ पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जीशान कुरैशी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कुरैशी की हरकत का विरोध जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)