कन्नौज (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) कन्नौज जिले के ठठिया थानाक्षेत्र में पुलिस ने अगवा की गयी एक मूक बधिर लडकी को मंगलवार को मुक्त कराते हुए उसका अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में आरोपी के घायल हो जाने के बाद उसके पास से मूकबधिर अपह्रता सकुशल बरामद कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान लाला नट (40) के रूप में हुई है जो कानपुर देहात जनपद के हरिहरपुर का निवासी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अजय कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को ठठिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी 20 वर्षीय दिव्यांग बेटी अपनी चाची के साथ चारा लेने गई थी, तभी एक वाहन चालक आया और उसे अपने साथ ले गया।
एएसपी ने बताया कि इस तहरीर के आधार पर ठठिया थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 87 (अपहरण) के तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
एएसपी ने बताया कि आज विशेष अभियान समूह (एसओजी), निगरानी दल एवं स्थानीय पुलिस जांच कर रही थी तथा उसने एक वाहन को रोका तो उसका चालक भागने लगा ।
उन्होंने बताया कि पुलिस घेराबंदी को देखकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाने लगा तभी पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, फलस्वरूप वह पैर में गोली लगने पर घायल हो गया एवं पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है तथा पीड़िता को बरामद कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक खोखा कारतूस, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा राजकुमार
राजकुमार