4 विवाह करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार, दूसरी पत्नी ने चौथी शादी कर रहे पति को पकड़ा
चार विवाह करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार Man arrested for marrying four, second wife caught husband marrying fourth
मेरठ,28 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस ने चार विवाह करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें- 2 लाख का मिल रहा लाभ.. अगर आपके पास SBI का है ये खाता.. ऐसे ले सकते हैं फायदा
कंकरखेड़ा थाने के निरीक्षक तपेश्वर सागर ने बताया कि मनीष कुमार राजस्थान में सेना में क्लर्क है और वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला है।
पढ़ें- पानी में डूब जाएगी माया नगरी मुंबई, नरीमन प्वाइंट समेत 80 फीसदी हिस्सा हो जाएगा जलमग्न
उन्होंने बताया कि हैदराबाद से आई एक महिला ने कंकरखेड़ा पुलिस को बताया कि उसके पति मनीष ने चार शादियां की हैं। महिला ने पुलिस को अपनी शादी की फोटो भी दिखाई।
पढ़ें- कानून से ऊपर कोई नहीं है.. कोर्ट में पेश नहीं होने पर हनी सिंह को फटकार
उन्होंने बताया कि हैदराबाद से मेरठ पहुंची महिला व्यक्ति की दूसरी पत्नी है और आरोपी कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में तीसरी बीवी के साथ रह रहा था।
पढ़ें- कानून से ऊपर कोई नहीं है.. कोर्ट में पेश नहीं होने पर हनी सिंह को फटकार
दूसरी पत्नी का कहना है कि 2015 में मनीष ने उससे मंदिर में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है, काफी समय से मनीष गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



